Home / विदेश नीति / ट्रैवल इंफ्लुएंसर ट्रेकर भुवानी धरन जब पहुंचे नॉथ कोर‍िया तो कुछ इस तरह हुआ उनका वेलकम

ट्रैवल इंफ्लुएंसर ट्रेकर भुवानी धरन जब पहुंचे नॉथ कोर‍िया तो कुछ इस तरह हुआ उनका वेलकम

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भुवानी धरन 22 यात्रियों के साथ उत्तर कोरिया यात्रा (North Korea) गए थे. जिसके बारे में उन्होंने NDTV से बात कर अपना वहां का अनुभव बताया हैं. इसमें उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया के कुछ सख्त नियम थे. जो ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भुवानी धरन को दिए गए, जब वे अन्य टूरिस्ट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के साथ उत्तर कोरिया की यात्रा पर निकले. उत्तर कोरिया में प्रवेश से पहले ही धरन को नियमों की लंबी लिस्ट थमा दी गई थी. अकेले नहीं घूमना, सेना को शूट नहीं करना, North Korea नहीं कहना सिर्फ (Democratic People’s Republic of Korea) बोलना, और किम जोंग उन का नाम हमेशा सम्मान के साथ लेना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *